उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पहले चरण में 89 विकासखंडों में मतदान, अब तक 26 लाख से अधिक मतदाता कर चुके हैं मतदान

KNEWS DESK- उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। प्रदेशभर के 89 विकासखंडों में मतदाता भारी उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। कुल 5823 मतदान केंद्रों पर करीब 26 लाख से अधिक मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। इस चरण में 17 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम या मतपेटियों में बंद हो जाएगा।

मतदान प्रतिशत में तेजी, कुछ क्षेत्रों में 40% से ऊपर पहुंचा मतदान

अब तक कई विकासखंडों में अच्छी मतदान रिपोर्ट सामने आ रही है। दोपहर 12 बजे तक:

  • कालसी ब्लॉक में मतदान 40% तक पहुंच गया है,
  • चकराता ब्लॉक में मतदान 42% दर्ज किया गया है,
  • टिहरी जिले में कुल मिलाकर 26.19% मतदान हुआ है।

मतदाता सुबह से ही बूथों पर कतारों में नजर आए, जिसमें महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही।

चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान पर लगातार निगरानी की जा रही है और मतदान प्रक्रिया की नियमित समीक्षा की जा रही है।

17,000 से अधिक प्रत्याशी मैदान में

पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के पदों के लिए 17 हजार से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं। कई जगहों पर मुकाबला दिलचस्प और कांटे का बताया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी रुझान स्थानीय मुद्दों और व्यक्तिगत छवि पर आधारित होते हैं, जिससे हर क्षेत्र का राजनीतिक समीकरण अलग बनता है।