उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: दूसरे चरण में 10 जिलों में मतदान शुरू, 21.5 लाख मतदाता डालेंगे वोट

KNEWS DESK- उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, 28 जुलाई 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। सुबह आठ बजे से 40 विकासखंडों में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है, जहां कुल 21,57,199 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 4431 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां तैनात हैं और मतदान शांतिपूर्ण माहौल में चल रहा है।

इन जिलों में हो रहा है मतदान

दूसरे चरण का मतदान प्रदेश के 10 जिलों में हो रहा है। ये जिले हैं-

  • अल्मोड़ा: सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग, द्वाराहाट
  • ऊधमसिंह नगर: रुद्रपुर, काशीपुर, जसपुर
  • चंपावत: चंपावत, बाराकोट
  • पिथौरागढ़: विण, मूनाकोट, बेरीनाग, गंगोलीहाट
  • नैनीताल: हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, कोटाबाग
  • उत्तरकाशी: डुंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी
  • चमोली: पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण
  • टिहरी: कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, चंबा
  • देहरादून: डोईवाला, रायपुर, सहसपुर
  • पौड़ी: यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट, कल्जीखाल

इससे पहले पहले चरण में बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों के सभी विकासखंडों में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न हो चुका है। इसलिए दूसरे चरण में केवल 10 जिलों में मतदान हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने की मतदान में भागीदारी की अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से दूसरे चरण के मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि “पंचायतें ग्रामीण विकास की नींव होती हैं और इन चुनावों में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी लोकतंत्र को मजबूत बनाती है।”

मुख्यमंत्री ने खासकर युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से अपील की कि वे मतदान केंद्रों तक पहुंचे और अपने वोट का प्रयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली से ही गांव-गांव तक योजनाओं का संचालन और विकास संभव हो पाता है।