Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड में 23 जनवरी को होंगे नगर निकाय चुनाव, आचार संहिता हुई लागू

KNEWS DESK – उत्तराखंड में 23 जनवरी 2025 को नगर निकायों के चुनाव होंगे, जिसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने हाल ही में अधिसूचना जारी की है। राज्य के 100 नगर निकायों में यह चुनाव कराए जाएंगे, जिसमें 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायतें शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में चुनावी आचार संहिता भी लागू हो गई है।

सोमवार को चुनाव की अधिसूचना जारी

दरअसल आपको बता दें कि उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में आगामी चुनाव 23 जनवरी, 2025 को आयोजित होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके बाद प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। चुनावी प्रक्रिया के तहत, 27 से 30 दिसंबर के बीच नामांकन किए जाएंगे, जबकि मतगणना 25 जनवरी को होगी।

Uttarakhand Nikay Chunav Date Nikay Chuunav To Be Held On January 23 Code  Of Conduct Implemented Big Updates - Amar Ujala Hindi News Live - Uttarakhand  Nikay Chunav:प्रदेश में 23 जनवरी को होंगे

चुनाव कार्यक्रम

  • नामांकन की तिथि: 27 से 30 दिसंबर 2024
  • नामांकन की जांच: 31 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025
  • नाम वापसी: 2 जनवरी (सुबह 10 से शाम 4 बजे तक)
  • चुनाव चिह्न आवंटन: 3 जनवरी (सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक)
  • मतदान: 23 जनवरी 2025 (सुबह 8 से शाम 5 बजे तक)
  • मतगणना: 25 जनवरी 2025 (सुबह 8 बजे से)

मतदाता विवरण

उत्तराखंड में कुल 30,63,143 मतदाता हैं, जिसमें 15,79,789 पुरुष, 14,82,809 महिलाएं और 545 अन्य मतदाता शामिल हैं।

चुनाव से बाहर रहने वाले निकाय

राज्य के कुल 107 नगर निकायों में से 7 नगर निकायों में चुनाव नहीं होगा। इनमें से तीन निकाय—बदरीनाथ, गंगोत्री और केदारनाथ—में प्रशासनिक व्यवस्था लागू है, और दो नए बने निकाय—पाटी (चंपावत) और गढ़ीनेगी (ऊधमसिंह नगर)—का परिसीमन अभी तक उपलब्ध नहीं हुआ है। इसके अलावा, किच्छा (ऊधमसिंह नगर) और नरेंद्रनगर (टिहरी) का परिसीमन भी आयोग को उपलब्ध नहीं हुआ, जिस कारण इन निकायों में भी चुनाव नहीं होंगे।

इन नगर निगमों में चुनाव

  • देहरादून
  • ऋषिकेश
  • हरिद्वार
  • रुड़की
  • कोटद्वार
  • श्रीनगर
  • रुद्रपुर
  • काशीपुर
  • हल्द्वानी
  • पिथौरागढ़
  • अल्मोड़ा

यह चुनाव राज्य के विभिन्न हिस्सों में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं और चुनावी राजनीति के लिहाज से एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकते हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.