यूनिफाॅर्म सिविल कोड पर उत्तराखंड सरकार आज ले सकती है फैसला

KNEWS DESK… समान नागरिक संहिता को लेकर हलचल तेज हो गई हैं। उत्तराखंड सरकार इस दिशा में बहुत ही तेजी के साथ काम कर रही है। उत्तराखंड उन राज्यों में शामिल हैं जिसने यूनिफाॅर्म सिविल कोड लागू करने के पक्ष में सबसे पहले वकालत की थी। उत्तराखंड में UCC को लेकर ड्राफ्ट तैयार कराया गया है। इस ड्राफ्ट को तैयार करने वाली एक्सपर्ट कमेटी शुक्रवार दोपहर 1:30 प्रेस कांफ्रेंस करेगी। इसमें ड्राफ्ट से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।

दरअसल आपको बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया था। भाजपा ने इसे अपने संकल्प पत्र में शामिल किया गया था। चुनाव के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी की सरकार बनी तो उन्होंने यूनिफाॅर्म सिविल कोड को लेकर एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया। जानकारी के अनुसार कमेटी ने यूनिफाॅर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है।

About Post Author