KNEWS DESK- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक के मामले ने राज्य में एक बार फिर से राजनीतिक और सामाजिक आक्रोश को जन्म दे दिया है। इसी मुद्दे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने शुक्रवार को देहरादून के गांधी पार्क में धरना दिया और बेरोजगार युवाओं के आंदोलन को कांग्रेस पार्टी का पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया।
करन माहरा ने साफ कहा कि जब तक इस घोटाले की सीबीआई जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में नहीं होती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने बेरोजगारों की लड़ाई को न्यायसंगत बताया और कहा कि कांग्रेस पार्टी हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।
धरना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े आठ सालों में युवाओं को सिर्फ धोखा दिया है। भर्तियों की प्रक्रिया या तो बंद रही या फिर पेपर लीक घोटालों की भेंट चढ़ गई।”
धस्माना ने आरोप लगाया कि यह कोई सामान्य भ्रष्टाचार नहीं है, बल्कि संगठित नकल माफिया की मिलीभगत का नतीजा है, जिसे भाजपा सरकार से संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब नाम भाजपा नेताओं से जुड़े सामने आते हैं, तब सरकार सीबीआई जांच से पीछे क्यों हट जाती है?
वहीं, गांधी पार्क में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा एकत्र हुए, जो पिछले कई दिनों से UKSSSC पेपर लीक मामले में निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह सिर्फ परीक्षा प्रणाली नहीं, बल्कि उनके भविष्य पर हमला है।