उत्तराखंड: भू-कानून को लेकर कमिश्नर दीपक रावत ने ली बैठक, 130 उल्लंघन के मामले आए सामने

रिपोर्ट – दीपक अधिकारी

हल्द्वानी – उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून की शुरुआत सरकार द्वारा विशेष अनुमति से खरीदी गई जमीनों की जांच से की गई है। इसी के तहत कुमाऊं मंडल क्षेत्र में 250 वर्ग मीटर से अधिक और विशेष अनुमति से खरीदी गई जमीनों की जांच के लिए कमिश्नर दीपक रावत ने कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के अधिकारियों की बैठक ली।

हल्द्वानी :(बड़ी खबर) भूमि खरीद के उल्लंघन ममलों में होगी सख्त कार्यवाही,  अब तक आए इतने मामले - Khabar Pahad

आपको बता दें कि काठगोदाम सर्किट हाउस में हुई बैठक में कुमाऊं के विभिन्न जिलों से आए अधिकारियों ने दीपक रावत के समक्ष विशेष अनुमति के उल्लंघन के मामले रखे। मीडिया से बात करते हुए कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि अभी तक कुमाऊं मंडल में ढाई सौ वर्ग मीटर से ऊपर भूमि खरीद में 100 मामले उल्लंघन के और विशेष परमिशन से खरीदी गई| जमीन के मामले में 130 उल्लंघन के मामले सामने आए हैं।

Highlight : कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने ली लैंड फ्रॉड कमेटी की बैठक, 13  मामलों में दर्ज की जाएगी FIR - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News  In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हालांकि कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि अभी पूरी तरह से ऐसी जमीनों की जांच नहीं हो पाई है। लगभग 2 से 3 महीने पूरे कुमाऊं मंडल में इस तरह की जमीनों की जांच करने का समय लगेगा। इन सभी जमीनों की जांच के बाद इन्हें सरकार के निर्देश पर सरकारी भूमि के तहत निहित किया जाएगा।

About Post Author