उत्तराखंड : सीएम धामी का UCC को लेकर बड़ा दावा,कहा-2023 के अंत तक प्रदेश में लागू करेंगे

KNEWS DESK… उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने UCC को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. सीएम धामी ने समान नागरिक संहिता को लेकर कहा है कि 2023 के अंत तक प्रदेश में लागू हो जाएगी.

दरअसल आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे जहां पर UCC लागू करने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि  2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान ही हमने जनता से वादा किया था कि नई सरकार बनते ही हम UCC लाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे और हमने वही किया है. सरकार बनने के तुरंत बाद हमने UCC के गठन के लिए एक समिति का गठन किया.

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड के सीएम धामी ने कहा कि समिति ने अब तक 1 साल 4 महीने का समय लिया है. करीब 2 लाख 35 हजार लोगों से बातचीत की है. लोगों से सुझाव भी लिये गये हैं. सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने भी विभिन्न सुझाव भेजे हैं. कमेटी ने इसका मसौदा लगभग तैयार कर लिया है. जैसे ही ड्राफ्ट हमें सौंप दिया जायेगा. इसे संवैधानिक प्रक्रिया के तहत लागू कर देंगे.

यह भी पढ़ें… UCC उत्तराखंड: UCC के अनुसार किसी भी धर्म के पुरुष एवं महिला को बहुविवाह करने की अनुमति नहीं दी जाएगी

About Post Author