उत्तराखंड: सीएम धामी ने लालकुआँ से बांद्रा ट्रेन को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का व्यक्त किया आभार

KNEWS DESK – भारतीय रेलवे लंबी दूरी की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिये नई ट्रेनें संचालित कर रहा है इसी क्रम में कुमाऊँ में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लालकुआँ से बांद्रा टर्मिनस तक साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन का आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लालकुआँ से ट्रेन को विधिवत रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वर्चुअल माध्यम से लालकुआं से बांद्रा के बीच सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा कैंची धाम के आशीर्वाद से यह स्वप्न साकार हुआ है, और उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस नई ट्रेन सेवा के जरिए रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, वडोदरा, और सूरत जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों से जुड़े यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी।

Uttarakhand: CM धामी ने लालकुआं - मुंबई के बीच नई सुपरफास्ट ट्रेन का किया शुभारंभ, देखें Live - Uttarakhand Morning Post

आत्मनिर्भरता और आधुनिकता का प्रतीक

सीएम धामी ने यह भी कहा कि लालकुआं-बांद्रा रेल सेवा का उद्घाटन श्रद्धालुओं के लिए एक बेहतर यात्रा विकल्प प्रदान करेगा, विशेष रूप से बाबा कैंची धाम और जागेश्वर जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए आने वाले लोगों के लिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल के स्वर्णिम युग की ओर बढ़ने की बात की और कहा कि “मेड इन इंडिया” वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों के संचालन से आत्मनिर्भरता और आधुनिकता का प्रतीक उभरा है।

इस दौरान पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट और लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, रेलवे इज्जतनगर मंडल की डीआरएम रेखा यादव सहित कई गणमान्य लोग लालकुआँ रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे इससे पूर्व रेलवे अधिकारियों ने विधायक और सांसद को पौधा व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को लालकुआँ विधायक और नैनीताल सांसद ने भी सम्बोधित किया।

About Post Author