KNEWS DESK – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून में राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र का दौरा किया और पूरे इलाके में भारी बारिश के बीच राज्य में बाढ़ के हालात का जायजा लिया।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने की घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद हालात पर हर पल नजर बनाए हुए हैं| वहीं हालातों का जायजा लेने देहरादून में राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण किया और आपदा प्रभावितों से की मुलाकात की|
उन्होंने जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में आने वाले पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सरकार के लिए सबसे पहले है।
उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से मकान ढह गए और इलाके में बाढ़ आ गई। राज्य की कई नदियों में पानी बढ़ गया। इससे 10 लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए।