उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला, चारधाम के नाम पर नहीं बनेगा कोई भी मंदिर या ट्रस्ट

KNEWS DESK – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 18 जुलाई को हुई कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। वहीं बता दें कि केदारनाथ मंदिर के नाम से दिल्ली में बन रहे मंदिर का विरोध पूरे उत्तराखंड में रहा है| इस मामले को लेकर कैबिनेट में कड़े कानून बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है|

कैबिनेट द्वारा राज्य के चार धाम व अन्य प्रमुख मन्दिरों के नाम से ट्रस्ट या समिति गठित किये जाने के विरूद्ध कठोर विधिक प्राविधान किये जाने ...

आपको बता दें कि सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के सभागार में सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई| इस मीटिंग में चार धाम मंदिरों से मिलता-जुलता नाम रखने पर कानून बनाने का फैसला किया गया है।

दरअसल नई दिल्ली में केदारनाथ धाम के नाम से मंदिर बनाने को लेकर उठे विवाद के बीच धामी कैबिनेट ने बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के नाम का दुरुपयोग रोकने के लिए कड़ा कानून बनाने का फैसला किया है।

Record broken in Chardham Yatra | चारधाम यात्रा में टूटा रिकॉर्ड: चारों धामों में अब तक 44,79,525 श्रद्धालुओं ने किया दर्शन, टूटे पिछले सारे रिकॉर्ड - Dehradun News ...

इसको लेकर कैबिनेट में कड़े कानून बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है कि उत्तराखंड के प्रमुख मंदिर के नाम से यदि कोई व्यक्ति प्रसिद्ध और पवित्र धामों से मिलते-जुलते नामों को लेकर मंदिर,धाम बनाएगा या कोई ट्रस्ट बनाया जाएगा, तो सरकार इस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी।

About Post Author