उत्तराखंड: सीएम धामी ने जेपी नड्डा के साथ वर्चुअल बैठक में किया प्रतिभाग, 100 दिवसीय टी.बी उन्मूलन अभियान पर की चर्चा

रिपोर्ट – अंकित काला 

उत्तराखंड – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय, देहरादून से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की बैठक में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। बैठक में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय टी.बी. उन्मूलन अभियान पर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया

आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय, देहरादून से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की बैठक में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। इस बैठक में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय टी.बी. उन्मूलन अभियान पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए व्यापक 100 दिवसीय टी.बी. उन्मूलन अभियान के लिए उनके मार्गदर्शन को महत्वपूर्ण बताया।

टीबी के खिलाफ मजबूत कदम! 100 दिवसीय अभियान से उत्तराखंड में हर किसी को  मिलेगी नई

8 जनपद चिन्हित, राज्य सरकार का सक्रिय प्रयास

मुख्यमंत्री ने बैठक में अवगत कराया कि राज्य के 13 में से 8 जनपद 100 दिवसीय टी.बी. उन्मूलन अभियान के लिए चिन्हित हैं, जिनमें राज्य सरकार लगातार Detection, Treatment तथा Prevention पर कार्य कर रही है। राज्य के सभी जनप्रतिनिधि, उद्योगपति, अधिकारी और आमजन भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में सभी के सहयोग से अब तक 23,800 टी.बी. मरीजों को निक्षय मित्रों द्वारा गोद लिया गया है।

About Post Author