रिपोर्ट – शुभम कोटनाला
देहरादून- मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून स्थित शहीद स्मारक पहुंचे जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए रामपुर तिराहा स्मारक स्थल पर आंदोलन के बलिदानियों की प्रतिमाएं स्थापित करने की घोषणा भी की|
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा कांड की बरसी के अवसर पर देहरादून स्थित शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित कई नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे| मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों को याद करते हुए कहा, “आज उत्तराखंड बनाने के लिए रामपुर तिराहा कांड में जिन शहीदों ने अपनी जान की आहुति दी, मैं उन सभी को शत-शत नमन करता हूं।” उन्होंने आगे कहा कि रामपुर तिराहा कांड के दौरान शहीद हुए बलिदानियों के सपनों के अनुरूप आज प्रदेश आगे बढ़ रहा है।
सीएम धामी ने यह भी कहा कि राज्य को विकास की राह पर आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है, लेकिन इसके साथ ही हमें कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है। “हम इन चुनौतियों को पार करके शहीदों के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेते हैं,” उन्होंने कहा हालांकि कई चुनौतियां भी सामने आ रही है लेकिन उन चुनौतियों को पार करके हमें शहीदों के सपनों को पूरा करना है और पूरे देश में हमारा राज्य विकास की राह पर आगे बढ़े एक आदर्श राज्य की पहचान प्रदेश की बने इसके लिए हम लगातार प्रतिबद्धत हैं |