उत्तराखंड: सीएम धामी ने अल्मोड़ा बस हादसे के बाद सख्त कार्रवाई के दिए आदेश, क्रैश बैरियर नहीं लगाने के मामले में बैठाई जांच

रिपोर्ट – अंकित काला 

देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में हुए बस हादसे के बाद पौड़ी-रामनगर मार्ग पर वाहनों की सुरक्षा के लिए क्रैश बैरियर नहीं लगाने के मामले में जांच के आदेश दे दिए। साथ ही रोडवेज प्रबंधन को 10 दिन के भीतर राज्य में बसों की उपलब्धता का आंकलन कर रिपोर्ट देने को कहा है।

अल्मोड़ा बस हादसा: रामनगर पहुंचे सीएम धामी, झेलना पड़ा लोगों का विरोध

आपको बता दें कि अल्मोड़ा में सल्ट के मार्चुला में बस हादसे के बाद सामने आए तथ्यों की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अख्तियार किया। हादसे के बाद सामने आया कि इस मार्ग पर क्रैश बरियर नहीं हैं। सड़क किनारे क्रैश बैरियर होने से वाहन को खाई में गिरने से काफी हद तक रोका जा सकता है। सचिवालय देहरादून में समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोनिवि को क्रैश बैरियर के लिए पिछले दो साल में साढ़े सात करोड़ रुपये दिए गए। इसके बावजूद संवेदनशील स्थानों पर क्रैश बैरियर नहीं होना चिंताजनक है।

Uttarakhand-Marchula Accident-36 Died-27 Injured 42 सीटों की बताई जा रही बस  में 36 की मृत्यु, 27 घायल, सीएम ने जाना घायलों का हाल, की मुआवजे की  घोषणा... 1 New Positive News नवीन

उन्होंने कहा कि मामले की जांच में जो भी अधिकारी-कार्मिक लापरवाही के दोषी पाए जाएंगे, उनके पर सख्त कार्रवाई होगी। बसों की कमी का विषय आने पर सीएम ने रोडवेज अधिकारियों को राज्य के सभी रूट पर बसों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.