उत्तराखंडः केदारघाटी और रुद्रप्रयाग में फटा बादल, फंसे श्रद्धालु, रूकी केदारनाथ यात्रा

डिजिटल डेस्क- उत्तराखंड में एक बार फिर से कुदरत ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। केदारघाटी और रुद्रप्रयाग में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। हर जगह जलभराव और मलबे से रोड ब्लॉक हो गई, जिससे केदारनाथ के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालु बीच रास्ते में ही फंस गए। बादल फटने और मलबे के कारण रोड ब्लॉक होने से केदारनाथ यात्रा को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया है। आपको बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व ही भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा को रोकी गई थी, जिसके बाद अगले दिन मौसम सामान्य होने के बाद पुनः यात्रा को शुरू किया गया था। हालांकि भारी तबाही के बीच किसी के जनहानि की सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर फंसे लोगों का रेस्क्यू करना चालू कर दिया है, साथ ही नुकसान का आंकलन भी चालू कर दिया है।

कई परिवार घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर रवाना

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 8 बजे तक भी कोई रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची थी, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। हालांकि जनहानि की कोई सूचना नहीं है, लेकिन कई परिवारों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाना पड़ा। बताया जा रहा है कि बेडुबगड़ क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ. बादल फटने से आवासीय भवनों में मलबा घुस गया और आधा दर्जन से अधिक वाहन मलबे में दब गए।

गौरीकुंड मार्ग पर भारी मलबा, सड़कें बंद

पहाड़ी के दरकने की वजह से बड़ी मात्रा में मलबा और चट्टानें पैदल मार्ग पर आ गईं, जिससे रास्ता बंद हो गया है। प्रशासन ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यात्रियों की आवाजाही पूर्ण रूप से रोक दी है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से जानकारी साझा करते हुए लोगों से अपील की है कि वे धैर्य रखें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। राहत एवं पुनः मार्ग खोलने का कार्य तेजी से जारी है।