उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज, सेवा नियमावली समेत कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

KNEWS DESK- उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक आज बुधवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। यह बैठक कई महत्वपूर्ण नीतिगत फैसलों के लिए अहम मानी जा रही है। विभिन्न विभागों की सेवा नियमावली से जुड़े प्रस्तावों को इस बार मंजूरी मिल सकती है।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में आवास, शहरी विकास, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग (PWD), आयुष, ऊर्जा, और शिक्षा विभाग के कई प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इन प्रस्तावों में विभागीय ढांचे को मजबूत करने और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाने से जुड़े विषय शामिल हैं।

बैठक में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) से जुड़े कैडर गठन के प्रस्ताव को भी लाया जा सकता है। यह फैसला राज्य में शिक्षक प्रशिक्षण व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कई विभागों की लंबित सेवा नियमावलियों को संशोधित या नई नियमावलियों को लागू करने का प्रस्ताव है। इससे विभिन्न पदों पर नियुक्तियों, पदोन्नतियों और विभागीय संरचना को व्यवस्थित करने में मदद मिलेगी।

बैठक में शहरी विकास और आवास विभाग से जुड़े कुछ बुनियादी ढांचे के विकास, नगर नियोजन, और स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं पर भी प्रस्ताव रखे जा सकते हैं। साथ ही, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में नए पद सृजन, सुविधाओं के विस्तार और नीतिगत सुधारों को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। मुख्यमंत्री धामी की अगुवाई में सरकार का उद्देश्य नीति निर्धारण में तेजी लाना और प्रशासनिक तंत्र को अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाना है।