KNEWS DESK – आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार तड़के कार और बस की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है| हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली|
डबल डेकर बस और कार में जबर्दस्त भिड़ंत
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हो गया है| यह हादसा इटावा इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ| वहां एक डबल डेकर बस और कार में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई| हादसा मध्य रात्रि लगभग 1 से 2 बजे के मध्य हुआ है| बस लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही थी दूसरी तरफ जाइलो कार रॉन्ग साइड से लखनऊ की ओर जा रहे थे, तभी हादसा हो गया| इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई| सूचना पर पहुंची इटावा पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया और शवों को मोर्चरी में रखवाया।
बस में 60 लोग सवार थे, जिनमें से सात लोगों की हुई मौत
एसएसपी इटावा संजय कुमार ने हादसे को लेकर बताया कि रायबरेली से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस की रात करीब 12:45 बजे कार से टक्कर हो गई। बस में 60 लोग सवार थे, जिनमें से सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस में सवार करीब 20-25 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है|