KNEWS DESK- 28 नवंबर को शुरू हुए यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। आपको बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। आज नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में अनुपूरक बजट पर भाषण देंगे। इतना ही नहीं इसके अलावा दोनों नेता कई मुद्दों को लेकर अपना पक्ष रखेंगे।
♦यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन आज
♦सुबह 11 बजे से शुरू होगी यूपी विधानसभा की कार्यवाही
♦नेता प्रतिपक्ष व नेता सदन आज विधानसभा में बोलेंगे
♦अनुपूरक बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष सदन में अपना पक्ष रखेंगे#UPAssembly#WinterSession #UttarPradesh
— Knews (@Knewsindia) December 1, 2023
आज विधानसभा में कई अध्यादेश व विधेयक भी सत्ता पक्ष पास कराएगा। सत्र के अंतिम दिन हंगामे के आसार हैं। विपक्ष सदन को बढ़ाने के लिए हंगामा कर सकता है। बता दें कि सत्र के तीसरे दिन सिराथू विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन जातीय जनगणना को लेकर सरकार को घेरेंगी। बात करें शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की तो जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा। सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना के पक्ष में है। इसके बाद उन्होंने बीजेपी के पिछड़ा वर्ग के मंत्रियों से अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए कहा।
ये भी पढ़ें- आज से बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम, जानिये कितना हुआ महंगा