उत्तर प्रदेश: SP नेता गायत्री प्रजापति के घर समेत 14 जगहों पर ईडी ने की छापेमारी

KNEWS DESK-  प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और एसपी नेता गायत्री प्रजापति और परिवार के सदस्यों के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत गुरुवार यानी आज उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने ये जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश में लखनऊ और अमेठी, महाराष्ट्र में मुंबई और दिल्ली में कुल 14 परिसरों को पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि लखनऊ में प्रजापति के घर पर छापेमारी की जा रही है।

ईडी ने 2021 में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा एक मामला दर्ज किया था। प्रजापति और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ अवैध रेत खनन और आय से ज्याद संपत्ति रखने के आरोप हैं।केंद्रीय एजेंसी ने जनवरी में प्रजापति, परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के 13 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के मुंबई के चार फ्लैट और लखनऊ में कई भूमि पार्सल जब्त किए थे। ईडी की तलाशी के बाद ये कार्रवाई हुई।

ईडी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के खनन मंत्री के पद पर रहते हुए, प्रजापति ने अपने आधिकारिक पद का गलत इस्तेमाल कर परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों/मित्रों के नाम पर आय के स्रोत से ज्यादा संपत्ति जमा की।

इसमें आरोप लगाया गया है कि पूर्व मंत्री और उनके परिवार के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अवैध धन को सफेद किया और कई संपत्तियां हासिल कीं।

बता दें कि एजेंसी ने कहा था उसने अपने अवैध लाभ के लिए अर्जित नाजायज नकदी जमा करने के लिए अपने परिवार के सदस्यों के बैंक खातों का भी इस्तेमाल किया।

ये भी पढ़ें-  हनुमानगढ़ में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौके पर मौत, 2 घायल