उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए रायबरेली रवाना

KNEWS DESK- कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी मां और पार्टी की सीनियर नेता सोनिया गांधी के साथ शुक्रवार यानी आज नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए दिल्ली से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं। पार्टी ने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी वाड्रा नामांकन के दौरान राहुल के साथ रायबरेली में रहेंगीं।

उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं और गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा अमेठी लोकसभा सीट से मैदान में हैं। दोनों सीटों पर 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होगा।

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण यानी 20 मई को अमेठी और रायबरेली सीट पर वोटिंग होनी है। ये दोनों ही सीटें पहले से ही गांधी परिवार के पास ही रहीं हैं और ऐसा पहली बार हुआ है जब पार्टी ने अमेठी से कोई गैर गांधी परिवार का सदस्य चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी चुनावी मैदान में हैं। वहीं रायबरेली से भाजपा ने दूसरी बार दिनेश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। साल 2019 में दिनेश चुनाव हार गए थे। यहां से सोनिया गांधी ने जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें-  आईपीएल 2024: आखिरी गेंद पर जीता हैदराबाद, रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को 1 रन से हराया

About Post Author