KNEWS DESK- आज यानि 27 नवंबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी दौरे पर हैं। आपको बता दें कि आज देव दीपावली पर 12 लाख दीपों से काशी के घाट रोशन होंगे। इस अवसर पर 70 देशों के राजदूत भी मौजूद रहेंगे। इंडोनेशिया, इटली, चीन, पोलैंड, रूस, नेपाल, भूटान, ग्रीस समेत अन्य देशों के राजदूत और उच्चायुक्त शामिल होंगे।
84 घाटों पर आस्था के लाखों दीप होंगे प्रज्वलन
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री जयवीर सिंह भी उपस्थित रहेंगे। सोमवार की सुबह सीएम योगी और मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा वाराणसी के लिए रवाना होंगे। सभी अतिथियों के लिए नमो और राजघाट पर अतिथियों के लिए तैयारियों को भी परखेंगे। इस अवसर पर 84 घाटों पर आस्था के लाखों दीपों का प्रज्वलन होगें। देव दीपावली में गंगा आरती, प्रोजेक्शन मैपिंग व लेजर शो का आयोजन होगा।
70 देशों के राजनयिक विशेष चार्टर विमान से पहुंचेंगे वाराणसी
सभी 70 देशों के राजनयिक विशेष चार्टर विमान से वाराणसी पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से सीधे नमो घाट जाएंगें। सभी मेहमान क्रूज से गंगा विहार करते हुए दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती व देव दीपावली के अवसर पर सजे घाटों को देखेंगे। मेहमानों के लिए बनारसी व्यंजन के स्टाल भी लगाए गए हैं। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद आज ही वापस चले आएंगे। नमों घाट को मेहमानों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। यहां पर आम नागरिकों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
85 घाटों, कुंडो, तालाबों पर जलेंगे 21 लाख से अधिक दीपक
देव दीपावली पर काशी वासी कुल 85 घाटों पर 21 लाख से अधिक दीप घाटों, कुंडो, तालाबों और सरोवरों पर जलाए जाएंगे। रेतों पर भी दीप जलाए जाएंगे। काशी में आयोजित होने वाले इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए देश विदेशों के तमाम पर्यटक आते हैं। इस अवसर पर काशी में होटल, गेस्ट हाउस, नाव, बजड़ा, बोट और क्रूज बुक हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक जयंती आज, जानें गुरु नानक जयंती से जुड़ी सभी जरूरी बातें