KNEWS DESK – राम नगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन समेत कई सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। मुंबई के जुहू चौपाटी की तर्ज पर सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी पर भी चौपाटी बनने जा रही है।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के प्रस्ताव को मंजूरी
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश आवास विभाग ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। चौपाटी तैयार करने के लिए 4.65 करोड़ रुपये की भी मंजूरी दी गई है। सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी पर बन रही चौपाटी में फूडिंग एरिया को विकसित करने की योजना बनाई गई है। यहां छोटी-छोटी स्थायी और अस्थायी दुकानें बनाई जाएंगी।
साफ-सफाई के अलग-अलग पहलुओं का भी खास ख्याल
इन दुकानों पर अयोध्या के लोकल फूड के साथ अलग-अलग प्रकार के व्यंजन भी मिलेंगे। चौपाटी की साफ-सफाई के अलग-अलग पहलुओं का भी खास ख्याल रखा जाएगा, ताकि इधर-उधर गंदगी न फैले। यहां 80 दुकानें और रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे। इसके अलावा, यहां पार्किंग की भी सुविधा दी जाएगी।