उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, कहा- ‘मुख्यमंत्री आवास के नीचे भी शिवलिंग है, उसकी खोदाई हो’

KNEWS DESK, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में राज्य की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा और योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास के नीचे भी शिवलिंग है, और उसकी भी खोदाई होनी चाहिए।

कुंभ मेला और गंगा एक्सप्रेसवे पर सवाल उठाए

अखिलेश यादव ने सरकार के हालिया दावों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला एक धार्मिक आयोजन है, जिसमें लोगों को स्वेच्छा से भाग लेने की स्वतंत्रता होती है। “अगर हमारे कार्यकर्ताओं पर मुकदमे लगाए गए, तो हम कुंभ मेले में हुई अव्यवस्थाओं की पोल खोल देंगे,” अखिलेश ने कहा। साथ ही, उन्होंने गंगा एक्सप्रेसवे के बारे में भी सवाल उठाए और पूछा कि क्या यह परियोजना समय पर पूरी हुई है, जैसा कि सरकार ने दावा किया था।

अखिलेश ने कहा, “योगी जी के हाथों में विकास की नहीं, विनाश की रेखाएं हैं। उनके हाथ की रेखाएं देखकर ही समझ सकते हैं कि वे उत्तर प्रदेश को किस दिशा में ले जा रहे हैं। वे इस प्रदेश को कर्ज में डुबोकर जाएंगे और 2027 में सत्ता छोड़ने के बाद खजाना खाली कर जाएंगे।” अखिलेश का यह बयान उन आरोपों पर आधारित था जो भाजपा और योगी सरकार पर प्रदेश के आर्थिक हालात बिगाड़ने का था।

Hindi News - AWAZ PLUS (आवाज प्लस) is leading No. 1 Hindi News Paper brings Latest and Breaking News Samachar in Hindi from Politics, World ...

ईवीएम पर सपा का विरोध

सपा प्रमुख ने चुनावी प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “ईवीएम के कारण हारने वाले को हार का और जीतने वाले को जीत का विश्वास नहीं होता है। इसलिए हम मांग करते हैं कि आगामी चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं।” उनके इस बयान से साफ था कि सपा ईवीएम पर अपने खड़े किए गए सवालों को लेकर गंभीर है।

शिवपाल यादव का समर्थन

अखिलेश यादव के चाचा और सपा महासचिव शिवपाल यादव ने भी उनका समर्थन किया। उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं दीं और कहा कि 2027 में सपा का मिशन मुख्यमंत्री के तौर पर अखिलेश यादव को फिर से सत्ता में लाने का होगा।

संभल में इंसानी जिंदगियां और भाजपा की साजिशें

अखिलेश यादव ने हाल ही में संभल में हुए एक हादसे का भी जिक्र किया, जिसमें कई इंसानी जिंदगियां जा चुकी थीं। उन्होंने इसे एक बड़ा मुद्दा बताया और कहा कि भाजपा सरकार की साजिशों का जनता जवाब देगी। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा चुनाव के बाद नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी।

आरक्षण पर हमला और पीडीए का समर्थन

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की सरकार पर आरोप लगाया कि वह आरक्षण पर “डकैती” कर रही है और संविधानिक मूल्यों को दरकिनार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का समर्थन पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को है, जिन्हें सपा के शासन में हमेशा सम्मान मिला है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.