KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट की बढ़ती घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि यह घटनाएं केवल सामान्य अपराध नहीं, बल्कि सरकार की मिलीभगत से चल रहे एक गोरखधंधे का हिस्सा हो सकती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा कि यह घटनाएं यूपी में ‘डिजिटल इंडिया’ के नाम पर हो रही हैं और सवाल उठाया कि आखिर सरकार इसे रोकने के लिए क्यों कार्रवाई नहीं कर रही है।
‘झूठा थाना बनाकर और धमकाकर वसूली हो रही है’
‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे ठगी के तरीक़े से कोई नकली वर्दी में पुलिस बनकर बात ही नहीं करता है बल्कि वीडियो पर झूठा थाना बनाकर, दिखाकर और धमकाकर ऑनलाइन पैसे भी वसूल लेता है। भाजपा सरकार क्या इसी ‘डिजिटल इंडिया’ को विकसित करने की बात करती है। उप्र की पुलिस (सच्ची पुलिस) से अपील है कि नोयडा में ठगे गये परिवार का पूरा पैसा वापस करवाए और ठगों को पकड़े। नहीं तो जनता अपना नारा देगी, डिजिटल हैं तो अनसेफ़ हैं।
https://x.com/yadavakhilesh/status/18652402
भाजपा पर गंभीर सवाल उठाए
अखिलेश यादव ने कई सवाल उठाए, जिनमें सबसे अहम यह था कि जब पैसा एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर होता है, तो फिर आरोपी क्यों नहीं पकड़े जा रहे हैं? उन्होंने पूछा, “जिसके अकाउंट में पैसा जा रहा है, क्या सरकार के पास उसका कोई केवाईसी (Know Your Customer) नहीं है? आम जनता को बार-बार केवाईसी के लिए दौड़ाया जाता है, तो अपराधियों को पूरी छूट क्यों दी जा रही है?”
उन्होंने यह भी पूछा कि ऐसी घटनाएं केवल भाजपा सरकार के शासनकाल में ही क्यों हो रही हैं? क्या यह कोई बड़ी सरकारी मिलीभगत का गोरखधंधा है?
भाजपा के ‘डिजिटल इंडिया’ पर सवाल
अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज करते हुए पूछा कि क्या यही ‘डिजिटल इंडिया’ है, जिसका सपना भाजपा ने देखा था? उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस प्रकार के अपराधों को रोका जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।