KNEWS DESK- बांग्लादेश में प्रभावशाली शख़्सियत उस्मान हादी के जनाज़े को लेकर आज दोपहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। संभावित हिंसा की आशंका के बीच भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ को भी अलर्ट पर रखा गया है। राजधानी ढाका सहित कई इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
हादी की मौत के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने देशभर में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। सरकारी इमारतों पर झंडे आधे झुके रहेंगे और सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस्मान हादी के पार्थिव शरीर को ढाका विश्वविद्यालय की सेंट्रल मस्जिद के पास, राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के निकट दफनाए जाने की संभावना है। अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की आशंका है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है।
गौरतलब है कि बीते सप्ताह नकाबपोश बाइक सवारों ने हादी पर गोलीबारी की थी। सिर में गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था, जहां गुरुवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर फैलते ही देश के कुछ हिस्सों में प्रदर्शन और झड़पें देखने को मिलीं।
प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, सुरक्षा एजेंसियां हालात पर नज़र बनाए हुए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।