डिजिटल डेस्क- ईरान और इजरायल के मध्य छिड़े युद्ध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ईरान को सीधी धमकी दी है। इस पोस्ट के माध्यम से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ईरान के प्रति काफी सख्त नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने धमकी भरे अंदाज में पोस्ट किया है कि ईरान परमाणु समझौता कर ले वरना उसपर और खतरनाक हमला होगा। आपको बता दे कि वर्ष 2023 से दोनों देशों के मध्य संघर्ष चालू है। बीते दिन जहां इजरायल ने ईरान पर ड्रोन से हमला कर इजरायल के एयरबेसों को तबाह किया था, वहीं आज ईरान ने बदला लेते हुए 100 से अधिक ड्रोन से इजरायल पर हमला किया। इजरायल पर हमला करने के बाद अमेरिका की तरफ से आये इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
आगामी हमले और भी भीषण होंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ईरान को चेतावनी जारी करते हुए परमाणु समझौता करने की अपील की है। ट्रंप ने साथ ही ईरान को ये धमकी भी दी है कि अगर कूटनीतिक वार्ता विफल रही तो ईरान पर हमले और भी बदतर हो जाएंगे। ईरान पर इजरायली हमके बाद ट्रंप ने पहली सार्वजनिक टिप्पणी की है। ट्रंप ने कहा है कि “अब भी समय है कि इस नरसंहार को रोका जाए, क्योंकि पहले से योजनाबद्ध आगामी हमले और भी भीषण होंगे।”
जो बहादुरी से बात करते थे, वे सब मारे जा चुके हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि कुछ ईरानी कट्टरपंथियों ने बहादुरी से बात की, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि क्या होने वाला है। वे सभी अब मर चुके हैं, और यह और भी बदतर होगा। पहले से ही बहुत ज़्यादा मौतें और विनाश हो चुका है, लेकिन इस नरसंहार को समाप्त करने के लिए अभी भी समय है, अगले पहले से ही योजनाबद्ध हमले और भी ज़्यादा क्रूर होंगे। ईरान को सौदा करना चाहिए, इससे पहले कि कुछ भी न बचे, और जो कभी ईरानी साम्राज्य के रूप में जाना जाता था उसे बचाना चाहिए। अब और मौत नहीं, और विनाश नहीं, बस करो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए. भगवान आप सभी का भला करे।