अमेरिकाः कॉनकॉर्ड की क्रिसमस सेरेमनी में फायरिंग से दहशत; शहर के कई कार्यक्रम रद्द

डिजिटल डेस्क- अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला नॉर्थ कैरोलीना के कॉनकॉर्ड शहर से सामने आया है, जहां वार्षिक क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान अचानक गोलियों की आवाज़ से माहौल दहशत में बदल गया। शहर में हो रहे 28वें सालाना क्रिसमस ट्री लाइटिंग सेरेमनी के बीच अज्ञात हमलावर ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद वहां मौजूद सैकड़ों लोग चीखते-भागते सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, फायरिंग की आवाज़ें समारोह के मुख्य मंच के पास से आईं, जिसके तुरंत बाद भीड़ में भगदड़ मच गई। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में गोलियों की गूंज और लोगों की अफरातफरी साफ सुनी और देखी जा सकती है। स्थानीय पुलिस ने तुरंत चर्च स्ट्रीट और कैबरस एवेन्यू के आसपास का इलाका घेरते हुए मौके को क्राइम सीन घोषित कर दिया है। कॉनकॉर्ड पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह साफ नहीं है कि फायरिंग किसने और क्यों की। किसी संदिग्ध, घायल या मृतक की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। जांच एजेंसियां इलाके की फुटेज खंगालने और चश्मदीदों से बयान लेने में जुटी हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास कोई जानकारी हो तो वह तुरंत कॉनकॉर्ड पुलिस विभाग से (704) 920-5027 पर संपर्क करे।

घटना के बाद शहर के कई कार्यक्रम रद्द

कॉनकॉर्ड शहर के अधिकारियों ने बयान जारी करते हुए कहा है कि सुरक्षा कारणों से शुक्रवार शाम के लिए निर्धारित सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। हालांकि, 22 नवंबर को आयोजित होने वाली वार्षिक क्रिसमस परेड फिलहाल तय समय पर ही होने वाली है, लेकिन इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां विशेष सुरक्षा व्यवस्था तैयार कर रही हैं। स्थानीय निवासियों में भी घटना को लेकर नाराज़गी और चिंता बढ़ती जा रही है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सुरक्षित कार्यक्रमों में भी फायरिंग होने लगी, तो लोग परिवारों के साथ त्योहार कैसे मनाएंगे?

नवंबर में दूसरी बड़ी गोलीबारी

यह घटना नवंबर महीने में हुई दूसरी बड़ी फायरिंग है। इससे पहले 15 नवंबर को नेवाडा के हेंडरसन में रोड रेज के दौरान फायरिंग में 11 वर्षीय जैकब एडम्स की मौत हो गई थी। बच्चा स्कूल जा रहा था जब दो ड्राइवरों के बीच बहस अचानक हिंसक हो गई और गोलीबारी में उसकी जान चली गई। अमेरिका में 2025 के शुरुआत से अब तक 350 से ज्यादा मास शूटिंग की घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें 316 लोगों की मौत हो चुकी है। तेजी से बढ़ती इन घटनाओं ने देश में गन कंट्रोल कानूनों को लेकर बहस एक बार फिर तेज कर दी है।