KNEWS DESK- सिविल सेवा परीक्षा आयोग ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है| UPSC ने पूजा को आईएएस पद से हटा दिया है, साथ ही उन पर होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए बैन लगा दिया है| बता दें कि पूजा खेडकर पर गलत तरीके से UPSC रिजर्वेशन लेने का आरोप है| इसे लेकर पूजा पर मामला भी दर्ज हुआ था|
सिविल सेवा परीक्षा आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज CSE- 2022 की अनंतिम रूप से अनुशंसित उम्मीदवार पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर की अनंतिम उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है| साथ ही उन्हें भविष्य में परीक्षाओं और चयनों से स्थायी रूप से बैन कर दिया है|
https://x.com/Knewsindia/status/1818606743494037816
आपको बता दें कि 19 जुलाई को पुलिस क्राइम ब्रांच ने पूजा खेडकर पर सिविल सेवा परीक्षा में अपनी उम्मीदवारी सुरक्षित करने के लिए विकलांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग कोटा का दुरूपयोग करने का मामला दर्ज किया था, जिसमें मंगलवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई| जानकारी के अनुसार, पूजा खेडकर की वकील बीना माधवन ने कोर्ट को बताया- उनके मुवक्किल को कलेक्टर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने के कारण निशाना बनाया जा रहा है|