KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मंगलवार यानि आज सुबह नौ बजे शुरू हुआ मतदान जारी है| चुनाव में बीजेपी ने आठ और समाजवादी पार्टी ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं|
सत्तारूढ़ बीजेपी के पास सात और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के पास तीन सदस्यों को निर्विरोध राज्यसभा भेजने के लिए संख्या बल है| हालांकि बीजेपी के आठवें उम्मीदवार को मैदान में उतारने के बाद एक सीट पर कड़े मुकाबले के आसार हैं| निर्वाचन अधिकारी बृजभूषण दुबे ने बताया था कि चुनाव के नतीजों का ऐलान मंगलवार को ही हो जाएगा|
उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 252 और समाजवादी पार्टी के 108 विधायक हैं| समाजवादी पार्टी की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के पास दो सीटें हैं|बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के पास 13 सीटें, निषाद पार्टी के पास छह सीटें, आरएलडी के पास नौ सीटें, एसबीएसपी के पास छह, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास दो और बीएसपी के पास एक सीट है| मौजूदा वक्त में चार सीटें खाली हैं|
बीजेपी ने जिन सात दूसरे उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है, उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के महासचिव अमरपाल मौर्य, राज्य की पूर्व मंत्री संगीता बलवंत (बिंद), पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व विधायक साधना सिंह और आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन शामिल हैं|
वहीं समाजवादी पार्टी ने अभिनेत्री-सांसद जया बच्चन, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आलोक रंजन और दलित नेता रामजी लाल सुमन को मैदान में उतारा है| उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में निर्वाचित होने के लिए एक उम्मीदवार को 37 फर्स्ट प्रिफरेंस वोटों की जरूरत होगी|
बता दें कि सुबह नौ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे तक होगा। मतगणना शाम पांच बजे से शुरू होगी और चुनाव के नतीजे मंगलवार रात तक घोषित होने की संभावना है|
यह भी पढ़ें…राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा को लगा झटका, मनोज कुमार पाण्डेय ने मुख्य सचेतक पद से दिया इस्तीफा
यह भी पढ़ें…Rajya Sabha Election 2024 : राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, 3 राज्यों की 15 सीटों पर हो रहे चुनाव