KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश टी-20 लीग (UP T20 League) के तीसरे सीज़न की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। आज बुधवार को लीग के मिनी ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है, जहां 170 घरेलू खिलाड़ियों पर 45 स्लॉट के लिए बोली लगेगी। इस एक दिवसीय नीलामी प्रक्रिया में छह फ्रेंचाइज़ी टीमें अपने पसंदीदा बल्लेबाज़, गेंदबाज़, हरफनमौला और विकेटकीपर खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए मैदान में उतरेंगी।
लखनऊ और कानपुर में होंगे मुकाबले
लीग के मुकाबले इस बार 23 अगस्त से 16 सितंबर तक लखनऊ और कानपुर में खेले जाने की संभावना है। आज होने वाले मिनी ऑक्शन में इस कार्यक्रम पर अंतिम मुहर लगने की उम्मीद है।
छह फ्रेंचाइज़ी और उनके रिटेन खिलाड़ी:
1. मेरठ मावरिक्स
-
रिटेन खिलाड़ी: स्वास्तिक चिकारा, जीशान अंसारी, रिंकू सिंह, रितुराज शर्मा, यश, माधव कौशिक, अक्षय, दिव्यांश, रजत, रितिक, विजय, विशाल
-
मुख्य सितारा: रिंकू सिंह – IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद घरेलू लीग में भी फैंस की पहली पसंद।
2. काशी रुद्रांस
-
रिटेन खिलाड़ी: करण शर्मा, शिवम मावी, शिव, सुनील, यशोवर्धन, अर्नव बलियान, अमर चौधरी
-
मुख्य सितारा: शिवम मावी – तेज़ गेंदबाज़ी में माहिर और टीम के कप्तानी उम्मीदवार।
3. कानपुर सुपरस्टार्स
-
रिटेन खिलाड़ी: मोहसिन खान, समीर रिजवी, आकिब खान, विनीत पनवार, शौर्य सिंह, आदर्श सिंह, मुकेश कुमार, शुभम मिश्रा, पंकज कुमार, अभिषेक पांडे
-
मुख्य सितारा: मोहसिन खान – IPL और घरेलू क्रिकेट में शानदार अनुभव।
4. लखनऊ फॉल्कंस
-
रिटेन खिलाड़ी: भुवनेश्वर कुमार, विप्रज निगम, आराध्या यादव, अभिनंदन सिंह, समर्थ सिंह, प्रियम गर्ग, अक्षु बाजवा, कृतज्ञ सिंह, समीर चौधरी, किशन कुमार सिंह, पर्व सिंह, प्रांजल सैनी
-
मुख्य सितारा: भुवनेश्वर कुमार – अनुभवी तेज़ गेंदबाज़, टीम की धुरी।
5. गोरखपुर लॉयंस
-
रिटेन खिलाड़ी: ध्रुव जुरेल, यश दयाल, आर्यन जुयाल, अक्शदीप नाथ, शिवम शर्मा, अब्दुल रहमान, विजय यादव, अंकित चौधरी, रोहित द्विवेदी, हरदीप सिंह, विशाल निशाद, सिद्धार्थ यादव
-
मुख्य सितारा: ध्रुव जुरेल – युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़, भारतीय टीम तक पहुंच बनाने का दम।
6. नोएडा किंग्स
-
रिटेन खिलाड़ी: मोहम्मद अमान, मोहम्मद शरीम, काव्या तेवतिया, कुणाल त्यागी, नमन तिवारी, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, अजय कुमार, राहुल राजपाल
-
मुख्य सितारा: नमन तिवारी – युवा गेंदबाज़, हालिया अंडर-19 प्रदर्शन से चर्चा में
नीलामी में अधिकांश खिलाड़ी यूपी से हैं, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को बड़ा मंच मिलेगा। पिछले सीज़न में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और IPL स्तर तक जगह बनाई है। कौन-सी टीम किस खिलाड़ी पर दांव लगाती है, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।
ये भी पढ़ें- India-Canada Relation: भारत-कनाडा संबंधों में नई शुरुआत, दोनों देशों में उच्चायुक्तों की बहाली पर बनी सहमति