UP Road Accident: हरदोई में बोलेरो और बस के बीच हुई भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौके पर हुई मौत, 5 गंभीर रूप से घायल, शादी समारोह से लौट रहे थे सभी

KNEWS DESK – यूपी के हरदोई जिले में सोमवार 25 नवंबर 2024 को तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मल्लावां क्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाईवे पर गौरी चौराहे के पास सुबह लगभग 3:30 बजे बोलेरो और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है।

घटना के समय बोलेरो में नौ लोग थे सवार 

आपको बता दें कि आज सुबह हरदोई के मल्लावां क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यह हादसा कटरा बिल्हौर हाईवे पर गौरी चौराहे के पास हुआ, जहां सुबह करीब साढ़े 3 बजे बोलेरो और बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। घटना के समय बोलेरो में नौ लोग सवार थे, जो शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। वहीं, बस में बाराती सवार थे, जो हरदोई से कानपुर जा रहे थे। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ACCIDENT BREAKING : बस और बोलेरो में टक्कर, भीषण हादसे में 5 की मौत, 4  गंभीर रूप से घायल - Lalluram

हादसे में मारे गए और घायल हुए लोग

हादसे में मृतकों की पहचान सीमा देवी (40) पत्नी दयाराम, प्रतिभा (42) पत्नी छोटेलाल, रामलली (50) पत्नी अनिल कुमार, प्रतिमा देवी (32) पत्नी रोहित और बोलेरो चालक शुभम (28) पुत्र छोटेलाल के रूप में हुई है। ये सभी लोग कानपुर के बघौली क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

घायलों में विमला (पत्नी मानसिंह), शौय (पुत्र दयाराम), अजय (पुत्र पुष्पेंद्र), राम हर्ष (52) पुत्र श्री कृष्ण और केशव (12) पुत्र रोहित शामिल हैं। सभी घायल गंभीर रूप से जख्मी हैं और उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।

हरदोई: मातम में बदली खुशियां, शादी से आ रही बोलेरो की बस से टक्कर, 5 की मौत  | Up hardoi road accident roadways bus and car collide returning from  marriage five people

घटना के बाद पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि बोलेरो में कुल 9 लोग सवार थे, जो कानपुर के बघौली क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने गाड़ी काटकर सभी को बाहर निकाला। बोलेरो सवार सभी लोग हादसे में घायल या मरे गए हैं। पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिवारवालों को दे दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

हादसा और उसकी वजह

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से हुआ हो सकता है, लेकिन पुलिस जांच के बाद ही दुर्घटना के कारणों का खुलासा कर पाएगी। इस घटना ने सड़क सुरक्षा की गंभीर समस्या को उजागर किया है, जहां लापरवाही और तेज गति के कारण ऐसे हादसों की संभावना बढ़ जाती है।

About Post Author