यूपी: राहुल गांधी आज से रायबरेली दौरे पर, किसानों के साथ गांव में लगाएंगे चौपाल, जानिए पूरा कार्यक्रम

KNEWS DESK- कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और गांव जाकर सीधे जनता से संवाद करेंगे। रायबरेली से चुनाव जीतने के बाद यह पहला अवसर होगा, जब राहुल गांधी किसी गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका कुशलक्षेम जानेंगे।

राहुल गांधी का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि आने वाले समय में पंचायत चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान वह पंचायत चुनाव की तैयारियों और एसआईआर जैसे मुद्दों पर पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर सकते हैं। भुएमऊ गेस्ट हाउस में होने वाली बैठकों में संगठन को मजबूत करने और जमीनी रणनीति पर भी मंथन होने की संभावना है।

राहुल गांधी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है। दिल्ली से आई सीआरपीएफ की टीम ने उनके सभी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। टीम आईटीआई कॉलोनी स्थित राजीव गांधी स्टेडियम भी पहुंची, जहां राहुल गांधी एक क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे। सीओ सदर अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जिला प्रशासन की ओर से जारी मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी 19 जनवरी की शाम 7:45 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना होंगे। रात करीब 9:15 बजे वह भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे।

20 जनवरी की सुबह नौ बजे से 10 बजे तक वह गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पूर्वाह्न 11:15 से 11:30 बजे के बीच सांसद निधि से कराए गए विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 11:45 से 12 बजे तक वह राजकीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे।

दोपहर 12:15 से 12:30 बजे तक राहुल गांधी नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर के आवास पर जाएंगे। इसके बाद दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक रोहनिया ब्लॉक के उमरन गांव में मनरेगा से जुड़ी चौपाल लगाएंगे, जहां ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। रात में वह भुएमऊ गेस्ट हाउस में ही ठहरेंगे।

21 जनवरी की सुबह करीब 8:10 बजे राहुल गांधी रायबरेली से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उनका यह दौरा संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ ग्रामीण जनता से सीधे जुड़ने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *