कड़ाके की ठंड से राहत के लिए यूपी सरकार सख्त, 1 जनवरी तक स्कूल बंद

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहित में कई अहम फैसले लिए हैं। बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए प्रदेश के सभी बोर्डों—सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि शीतलहर के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर हालात पर नजर रखें और जरूरतमंदों को तत्काल राहत उपलब्ध कराएं।

सीएम योगी ने सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने और कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही रैन बसेरों के संचालन को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण खुले में सोने को मजबूर न हो। सभी रैन बसेरों में बिस्तर, कंबल, साफ-सफाई और अन्य जरूरी सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं।

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार ठंड से होने वाली परेशानियों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब या बेसहारा व्यक्ति को सर्दी के कारण परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सरकार की ओर से कंबल वितरण, रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था के लिए सभी जिलों को पर्याप्त धनराशि जारी की जा चुकी है।

सीएम योगी ने यह भी कहा कि यदि ठंड का प्रकोप और बढ़ता है तो जिलाधिकारी अपने स्तर पर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय ले सकते हैं। अपरिहार्य परिस्थितियों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश समेत पूरा उत्तर भारत इस समय भीषण शीतलहर की चपेट में है। ऐसे में जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर कंबल और ऊनी कपड़े बांटने, अलाव जलाने और रैन बसेरों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित कर रहे हैं, ताकि आम जनता को सर्दी से राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *