KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश आज अपने गठन के 77 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहा है। इस अवसर पर राजधानी लखनऊ के राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी समारोह में उपस्थित रहेंगे।
यूपी दिवस का आयोजन केवल प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि फिजी, मॉरीशस, मालदीव, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देशों में भी इसे उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रदेशवासियों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार, दोपहर 12:30 बजे गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और राष्ट्रीय प्रेरणा संग्रहालय का भ्रमण करेंगे।
समारोह के दौरान शिल्प मेला, ODOP (एक जिला एक उत्पाद) व्यंजन मेला और विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश विषय पर आधारित प्रदर्शनियों का उद्घाटन एवं अवलोकन भी किया जाएगा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य अतिथि मंचासीन होंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के गान से होगी, जिसके बाद दीप प्रज्ज्वलन किया जाएगा। अंत में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
पूरे प्रदेश में यूपी दिवस को लेकर उत्साह का माहौल है और यह समारोह उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, विकास और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का प्रतीक बन रहा है।