UP By-Election: सीएम योगी ने सपा और उसके गठबंधन पर किया जोरदार हमला, PDA को बताया प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई और अपराधी

KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके गठबंधन पर जोरदार हमला किया, और “PDA” का नामकरण करते हुए उसे “प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई और अपराधी” करार दिया।

अब सुरक्षित हैं देश की सीमाएं

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अंबेडकरनगर जिले के कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर तीखा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने; अपने संबोधन की शुरुआत में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की ओर इशारा करते हुए कहा, “पिछले 500 वर्षों से मंदिर नहीं बन सका था क्योंकि हम बंटे हुए थे। अब हम एकजुट हुए तो अयोध्या में मंदिर भी बन गया और हमारे देश की सीमाएं भी सुरक्षित हो गईं।” उन्होंने बताया कि पहले पाकिस्तान और चीन भारत की सीमाओं पर घुसपैठ करते थे, लेकिन अब भारत अपने दुश्मनों को सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। उन्होंने कहा, “अब नया भारत है, जो न छेड़ता है, न छोड़ेगा।”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभाली उपचुनाव में प्रचार की कमान, मीरापुर में सपा पर ऐसे बोला हमला | UP By Election 2024 CM Yogi Adityanath start election campaign, attack on Samajwadi Party

सपा और कांग्रेस पर हमला

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “सपा और कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं।” उन्होंने कन्नौज का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे सपा सरकार ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर बने मेडिकल कॉलेज का नाम बदल दिया था, लेकिन उनकी सरकार ने बाबा साहब के सम्मान में उसका नाम फिर से बहाल किया। योगी ने यह भी कहा कि सपा सरकार के दौरान एससी-एसटी छात्रवृत्ति रोक दी गई थी, जबकि उनकी सरकार ने उसे फिर से बहाल किया।

परिवारवाद और अपराध पर कड़ी टिप्पणी

मुख्यमंत्री ने कटेहरी विधानसभा में सपा के परिवारवाद पर हमला करते हुए कहा, “सपा कटेहरी को परिवारवाद का गढ़ बनाना चाहती है, लेकिन हम यहाँ के विकास का जिम्मा लेकर आए हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि सपा ने शिवबाबा धाम और श्रवणधाम के लिए कोई काम नहीं किया, जबकि उनकी सरकार ने अयोध्या के साथ-साथ कटेहरी में भी विकास कार्य किए हैं।

योगी ने समाजवादी आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि पहले लोहिया और जयप्रकाश नारायण जैसे नेता समाजवादी आंदोलन का नेतृत्व करते थे, लेकिन अब सपा का हाल यह है कि “सपाई अब घबराए हुए हैं।” उन्होंने कन्नौज और अयोध्या में सपा के नेताओं के खिलाफ हुई दुष्कर्म के आरोपों का उल्लेख करते हुए कहा, “अयोध्या में एक सपा नेता को दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजा गया, और कन्नौज में भी ऐसा ही हुआ।”

नफरती बीज बोने वालों को Yogi का अल्टीमेटम, Akhilesh Yadav ने छोड़े जुबानी तीर - War of words intensifies between Yogi-Akhilesh - up-assembly-elections AajTak

“PDA” का नामकरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कटेहरी की जनसभा में एक बड़ा हमला करते हुए कहा कि सपा और उसके गठबंधन का PDA का असली नाम “प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई और अपराधी” है। उन्होंने कहा, “जो जितना बड़ा अपराधी होगा, वह इस प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा बनेगा।” योगी ने जिले के अपराधी खान मुबारक का उदाहरण देते हुए कहा कि यह अपराधी भी सपा के साथ था, जो इस प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा बना था।

बीजेपी में नहीं है जातिवाद और परिवारवाद

मुख्यमंत्री ने बीजेपी के बारे में कहा कि उनकी पार्टी में जातिवाद और परिवारवाद का कोई स्थान नहीं है। बीजेपी की सरकार सबका साथ, सबका विकास, और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम करती है। उन्होंने कटेहरी के अच्छे विकास का जिम्मा लिया और कहा कि अयोध्या के साथ-साथ यहां भी विकास होगा।

About Post Author