KNEWS DESK- विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष के तेवरों का सामना करने के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोकभवन में आयोजित भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में मंत्रियों और विधायकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे पूरी तैयारी के साथ सदन में उपस्थित रहें और विपक्ष के हर सवाल का तथ्यों के आधार पर मजबूती से जवाब दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष द्वारा लगाए जाने वाले आरोपों का जवाब संयम और शालीनता के साथ दिया जाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार की बात पूरी मजबूती से सदन के पटल पर रखी जाए, लेकिन किसी भी तरह के बयान से पार्टी या सरकार की छवि को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।
सीएम योगी ने जानकारी दी कि सोमवार को दोनों सदनों में अनुपूरक अनुदान मांगें पेश की जाएंगी, ऐसे में सभी विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य है। इसके अलावा, सरकार ने ‘वंदेमातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विधानसभा में विशेष चर्चा कराने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने इसे राष्ट्रीय अस्मिता से जुड़ा विषय बताते हुए कहा कि इस पर गंभीरता से तैयारी कर सदन में भाग लिया जाए।
उन्होंने यह भी आगाह किया कि विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा को भटकाने की कोशिश कर सकता है, लेकिन भाजपा विधायकों को विषय से विचलित नहीं होना है और संतुलित ढंग से अपनी बात रखनी है।
इसी क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक भी प्रस्तावित है। इस बैठक में अनुपूरक बजट सहित कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है। साथ ही निवेश और विभिन्न विकास योजनाओं से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी।