UP Assembly by-election 2024: यूपी में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें 9 सीटों पर कब होगी वोटिंग

KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश में 2024 के विधानसभा उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। चुनाव आयोग ने 9 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी है। मतदान 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। इन सीटों में प्रमुख मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट शामिल है, जो समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अखिलेश यादव की सीट मानी जाती है।

13 नवंबर को सभी 09 सीटों पर मतदान कराने की घोषणा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने 13 नवंबर को सभी 9 सीटों पर मतदान कराने की घोषणा की है, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। हालांकि, अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है।

Assembly Election 2024 Date Live Updates Jammu Kashmir Haryana Polls  schedule Announced Today ECI PC | Assembly Election 2024 Date Live:  जम्मू-कश्मीर में तीन और हरियाणा में एक चरण में होगा चुनाव,

उपचुनाव आयोग द्वारा घोषित सीटें

  • करहल (मैनपुरी)
  • सीसामऊ (कानपुर)
  • फूलपुर (प्रयागराज)
  • कटेहरी (अंबेडकरनगर)
  • मझवां (मिर्जापुर)
  • खैर (अलीगढ़)
  • मीरापुर (मुजफ्फरनगर)
  • कुंदरकी (मुरादाबाद)
  • सदर (गाजियाबाद)

बीजेपी और सपा की रणनीतियाँ

इन उपचुनावों का महत्व न केवल बीजेपी के लिए, बल्कि समाजवादी पार्टी के लिए भी विशेष है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन चुनावों को लेकर गंभीरता दिखाई है और मिल्कीपुर में जनसभाएँ भी की हैं। इस बार बीजेपी ने 9 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है, जबकि मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट को राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के लिए छोड़ दिया गया है।

पिछले चुनावों की तुलना में, इस बार बीजेपी ने निषाद पार्टी को अपने गठबंधन से बाहर कर दिया है, जो उनकी सहयोगी पार्टी थी। दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी ने करहल सीट पर तेज प्रताप यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.