बिहार: ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दिया जवाब, कहा- ‘झूठा आरोप लगा रहा है विपक्ष माइक ऑन-ऑफ…’

KNEWS DESK – राजधानी दिल्ली में शनिवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की बैठक से आज पटना लौटे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ममता बनर्जी के केंद्र सरकार पर लगाए गये आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक के दौरान अपना माइक बंद होने को लेकर बीजेपी पर झूठा आरोप लगा रही हैं।

सिर्फ हंगामा करने के उद्देश्य से इस तरह की बातें करना उचित नहीं", बजट पर दिए ममता बनर्जी के बयान पर चिराग का पलटवार - chirag s retort to mamta banerjee s

अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लंबे समय तक बोलने की अनुमति

बता दें कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में शनिवार आयोजित नीति आयोग की बैठक में कई राज्यों के सीएम के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं, हालांकि उन्होंने बैठक बीच में छोड़कर बाहर निकलने का फैसला किया| उन्होंने आरोप लगाया कि मैं बैठक का बहिष्कार करके बाहर आई हूं| जबकि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लंबे समय तक बोलने की अनुमति दी गई थी, मुझे 5 मिनट बोलने के बाद ही रोक दिया गया| वहीं अब ममता बनर्जी के इन आरोपों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी|

chirag paswan and his mother gets order vacate bungalow of ramvilas paswan - India Hindi News - रामविलास पासवान के बंगले से बेदखल होंगे चिराग पासवान, खाली करने का मिला आदेश, देश न्यूज

बैठक में मैं भी मौजूद था और ये सरासर गलत इल्जाम है

उन्होंने कहा कि नीति आयोग की उस बैठक में मैं भी मौजूद था और ये सरासर गलत इल्जाम है कि किसी का माइक वहां पर बंद कर दिया गया। पहली बात तो जब ये विपक्ष बोलता है कि माइक बंद कर दें उस माइक का कंट्रोल वहां पर बैठे किसी भी व्यक्ति के हाथ में नहीं होता है  सभी नियंत्रण बैठे व्यक्ति के खुद के हाथ में होता है, इसलिए, ये आरोप झूठे हैं।

About Post Author