KNEWS DESK – लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान आज यानि 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो चुका है जो कि शाम 6 बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच चलेगा | वहीं आपको बता दें कि कर्नाटक 14 सीटें जिनमें उडुपी चिकमंगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरू मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबल्लापुर, कोलार में सुबह से मतदान चल रहा है |
कुल 247 उम्मीदवार मैदान में
बता दें कि कर्नाटक की 14 सीटों पर कुल 247 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे, तेजस्वी सूर्या, पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश जैसे नाम शामिल हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह से जारी है| केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु में अपना मतदान किया| वोटिंग के बाद उन्होंने कहा,’मैं चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर आएं और मतदान करें| उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि लोग अब एक स्थिर सरकार चाहते हैं | वे अच्छी नीति, प्रगति और विकास चाहते हैं इसीलिए वें ऐसा कर रहें हैं वें चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अपना कार्यकाल जारी रखें |
♦️ केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण वोट डालने पहुंचीं#LokSabhaElections2024 @nsitharaman pic.twitter.com/W1dy5zlmHB
— Knews (@Knewsindia) April 26, 2024
इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव दूसरे चरण की चल रही वोटिंग में इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना वोट डाला|
♦️ इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना वोट डाला #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/hC282ECu7X
— Knews (@Knewsindia) April 26, 2024