Year Ender: 2025 में हुए ये आइकॉनिक फैशन डेब्यू, शाहरुख खान, आलिया समेत कई स्टार्स के लुक ने बटोरीं खूब तारीफें

KNEWS DESK- बॉलीवुड स्टार्स फैशन के मामले में फैशन मॉडल्स को भी पीछे छोड़ देते हैं। साल 2025 में कई सेलेब्स ने फैशन की दुनिया में डेब्यू किया और रेड कार्पेट पर अपने स्टाइल का जलवा बिखेरा। चाहे मेट गाला हो या कांस फिल्म फेस्टिवल, इन स्टार्स ने इंटरनेट पर भी तहलका मचाया।

शाहरुख खान – मेट गाला डेब्यू

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने इस साल मेट गाला में डेब्यू किया। सब्यासाची के डिजाइनर आउटफिट और जूलरी में शाहरुख का लुक देखते ही बनता था। उन्होंने ऑल ब्लैक फ्लोर लेंथ वूल कोट पहना जिसमें जापानी होर्न बटन और सिंगल-ब्रेस्टेड हैंड कैनवास्ड कोट था। पीक कॉलर और वाइड लेपल ने शाहरुख के लुक को और भी शानदार बना दिया। सोशल मीडिया पर उनके डेब्यू को खूब सराहा गया।

https://www.instagram.com/p/DJUS5pnoE47/?

मनीष मल्होत्रा – डिजाइनर भी रेड कार्पेट पर

एशिया के लीडिंग फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने मेट गाला में स्कल्पचुरल शेरवानी और टेलर्ड ब्लेजर में डेब्यू किया। क्लस्टर ब्रूच और हाई जूलरी के साथ उनका रेड कार्पेट लुक सबकी नजरें खींच रहा था।

https://www.instagram.com/p/DJTLH4FIfOL/?

आलिया भट्ट – कांस फिल्म फेस्टिवल में स्टाइलिश डेब्यू

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस साल पहली बार कांस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया। उन्होंने लॉन्ग ऑफ शॉल्डर ड्रेस पहनी जिसमें लेस एंब्रोइडरी, ऑर्गेंजा, इनेमल फूल और रफ्फल्स की डिटेलिंग थी। रिया कपूर ने आलिया के लुक को स्टाइल किया। सोशल मीडिया पर भी आलिया का यह लुक हिट रहा।

https://www.instagram.com/p/DKEFOuszJMx/?

अनन्या पांडे – शनेल के क्रूज शो में ग्लैमरस लुक

अनन्या पांडे ने इस साल शनेल की ब्रांड अंबेसेडर के तौर पर भारत में और इटली में क्रूज शो में डेब्यू किया। ब्लैक टियर्ड ड्रेस और ब्लैक कार्डिगन में उनका लुक बेहद स्टाइलिश और क्लासी नजर आया।

https://www.instagram.com/p/DJEdh7nNWOf/?

अनीत पड्डा – लैक्मे फेस और रनवे डेब्यू

सुपरहिट फिल्म सैंयारा से रातोंरात नैशनल क्रश बनी अनीत पड्डा ने लैक्मे फेस के रूप में अपना रनवे डेब्यू किया। तरुण तहलानी के डिजाइनर आउटफिट में उनका लुक रेड कार्पेट पर शानदार दिखा और फैशन की दुनिया में नया मुकाम बनाया।

https://www.instagram.com/p/DPt7tYzkofA/?

साल 2025 ने साबित कर दिया कि बॉलीवुड स्टार्स फैशन में भी किसी से पीछे नहीं हैं और उनके स्टाइलिश डेब्यू ने रेड कार्पेट पर इंटरनेट का धुआँ उड़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *