मैट लिपस्टिक लगाने का सही तरीका, पाएं परफेक्ट स्मूद और लॉन्ग-लास्टिंग लुक

KNEWS DESK,  लिपस्टिक हर लड़की के मेकअप का अहम हिस्सा होती है, और इसे सही तरीके से लगाने से लुक में चार-चांद लग जाते हैं। खासकर मैट लिपस्टिक को सही तरीके से लगाने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि ये होठों पर परफेक्ट और लॉन्ग-लास्टिंग दिखे। आइए जानते हैं, मैट लिपस्टिक लगाने का सही तरीका।

 

मैट लिपस्टिक लगाने के 3 आसान स्टेप्स

1. लिप बाम लगाएं
मैट लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर हल्का लिप बाम जरूर लगाएं। इससे होंठ ड्राई नहीं होंगे, और लिपस्टिक का फिनिश भी बेहतर दिखेगा।

2. ब्रश को साफ करें
लिपस्टिक लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करते समय पहले ब्रश पर लगी एक्स्ट्रा लिपस्टिक को शीशी के किनारे पर पोंछ लें। इससे लिपस्टिक ज्यादा नहीं लगेगी और एक समान फिनिश मिलेगी।

3. लिप्स पर करें डबल कोटिंग
मैट लिपस्टिक अक्सर ड्राई होती है, जिससे होठों पर सिलवटें पड़ सकती हैं। इससे बचने के लिए दो कोट लगाएं: पहले कोट के बाद एक टिशु पेपर को होठों पर हल्के से दबाएं और फिर दूसरा कोट लगाएं। इससे लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी और एकदम स्मूद व परफेक्ट फिनिश मिलेगी।

इन आसान स्टेप्स का पालन करके आप मैट लिपस्टिक को परफेक्ट तरीके से लगा सकती हैं और पूरे दिन लिप्स का लुक बनाए रख सकती हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.