शाहजहांपुरः सूदखोरों से परेशान दंपति ने पहले बेटे को दिया जहर, फिर दोनों पति-पत्नी ने लगाई फांसी, तीनों की मौत

डिजिटल डेस्क- शाहजहांपुर में उस समय सनसनी फैल गई, जब दुर्गा एनक्लेव कॉलोनी में हैंडलूम कारोबारी दंपति ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपने बेटे की जान लेने के बाद खुदकुशी कर ली। घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। पुलिस के मुताबिक, हरियाणा हैंडलूम के मालिक सचिन ग्रोवर और उनकी पत्नी शिवांगी ग्रोवर पिछले काफी समय से कर्ज से दबाव में थे। उनके गहने, कार और घर तक गिरवी पड़े हुए थे। मानसिक तनाव और तंगी से निराश होकर दंपति ने पहले अपने चार वर्षीय बेटे फतेह ग्रोवर को जहरीला पदार्थ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।

36 पन्नों का मिला सुसाइड नोट

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान पुलिस को दंपति के मोबाइल से 36 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जो हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में लिखा गया है। सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी और प्रताड़ना का विस्तार से ज़िक्र किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाहजहांपुर में सूदखोरों की दबंगई और ऊंचे ब्याज पर कर्ज देने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में नाकाम रहा है। इसी वजह से आत्महत्या करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है।