KNEWS DESK – बॉलीवुड की सदाबहार दिवा रेखा एक ऐसा नाम जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं। 70 के दशक से लेकर 90 के दशक तक रेखा ने बतौर लीड एक्ट्रेस अपनी अदाकारी से हिंदी सिनेमा पर राज किया। बाद में वह कुछ चुनिंदा सपोर्टिंग रोल्स में नजर आईं, लेकिन पिछले एक दशक से ज्यादा से वह फिल्मों से दूर हैं। फिर भी रेखा हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। अब एक बार फिर खबरें तेज हैं कि यह दिग्गज अभिनेत्री बड़े पर्दे पर कमबैक कर सकती हैं।

क्यों शुरू हुई रेखा की वापसी की चर्चाएं?
ये चर्चाएं तब शुरू हुईं जब अभिनेता विजय वर्मा और मशहूर फैशन डिजाइनर और अब फिल्म प्रोड्यूसर मनीष मल्होत्रा ने रेखा को लेकर दिए एक बयान ने सुर्खियां बटोरीं। बताया गया कि मनीष मल्होत्रा की आने वाली फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ में रेखा को लेने पर विचार किया गया था, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी। फिल्म में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिकाओं में हैं।
विजय वर्मा और मनीष मल्होत्रा ने क्या कहा?
एक इंटरव्यू में जब दोनों से पूछा गया कि क्या रेखा जल्द ही बॉलीवुड में वापसी कर सकती हैं, तो विजय ने खुलासा किया कि मनीष मल्होत्रा रेखा को ‘गुस्ताख इश्क’ में शामिल करना चाहते थे। लेकिन डायरेक्टर को लगा कि रेखा के स्टारडम और कद को देखते हुए फिल्म में उनके लिए लिखा गया रोल छोटा पड़ जाता। वह एक बड़े, दमदार और प्रभावशाली किरदार की हकदार हैं।
इस दौरान मनीष मल्होत्रा ने यह भी साफ कर दिया कि वह जल्द ही किसी बड़ी और खास स्क्रिप्ट के साथ रेखा को जरूर कास्ट करना चाहते हैं। उनके मुताबिक, “रेखा के लिए एक बेहतरीन किरदार और मजबूत कहानी का इंतजार है। जैसे ही सब कुछ सही बैठा, मैं उनके साथ फिल्म बनाऊंगा।”
रील लाइफ से रियल बॉन्डिंग तक
मनीष मल्होत्रा और रेखा का रिश्ता बेहद खास रहा है। रेखा लंबे समय से मनीष की क्रिएशन्स को पसंद करती रही हैं। यही कारण है कि उनका कमबैक भी मनीष के जरिए होने की उम्मीद बढ़ गई है।
71 वर्षीय रेखा ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में रिलीज हुई फिल्म ‘सावन भादों’ (1970) से की थी। अपने शानदार सफर में उन्होंने कई आइकॉनिक फिल्मों में अभिनय किया। रेखा आखिरी बार बड़े पर्दे पर ‘सुपर नानी’ (2014) में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ शरमन जोशी थे।