पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर बुंदेली समाज ने खून से लिखे 75 खत, बुंदेलखंड के विकास की रखी मांग

अनुराग पचौरी- महोबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर महोबा में अनोखा नजारा देखने को मिला। बुंदेली समाज ने इस खास मौके पर अपने खून से 75 खत लिखकर प्रधानमंत्री को बधाई दी। आल्हा चौक स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में समाज के सदस्यों ने न सिर्फ खत लिखे बल्कि मिठाई और फल भी वितरित किए।

खून से लिखी गई बधाई

बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने बताया कि यह छठवीं बार है जब वे प्रधानमंत्री को अपने खून से खत लिखकर शुभकामनाएं भेज रहे हैं। उन्होंने कहा, “चूंकि यह प्रधानमंत्री जी का 75वां जन्मदिन है, इसलिए हमने 75 खत लिखकर उन्हें भेजने का निर्णय लिया है। मोदी जी ने 2047 तक विकसित भारत का जो विजन दिया है, हम उसमें उनके साथ हैं।”

बुंदेलखंड के विकास की मांग

बुंदेली समाज ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री से अपील की कि देश के साथ-साथ बुंदेलखंड के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। समाज ने कहा कि जब तक बुंदेलखंड पिछड़ा रहेगा, तब तक देश के विकास का लक्ष्य अधूरा रहेगा। उन्होंने मांग रखी कि क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएं और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जाए। विशेष रूप से, तारा पाटकर ने एम्स जैसे बड़े अस्पताल की स्थापना की मांग की, ताकि लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।

परंपरा जारी

बुंदेली समाज इससे पहले भी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पांच बार अपने खून से खत लिखकर शुभकामनाएं दे चुका है। उनका मानना है कि यह तरीका न सिर्फ शुभकामनाएं भेजने का अनोखा तरीका है, बल्कि यह सरकार तक उनकी भावनाओं और मांगों को सीधे पहुंचाने का माध्यम भी है।