KNEWS DESK – बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सना खान अब पूरी तरह शोबिज की दुनिया से दूर हैं। कभी ‘जय हो’ और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों में अपने लुक्स और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली सना ने साल 2020 में अचानक इंडस्ट्री छोड़कर सबको चौंका दिया था। उसी साल उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती अनस सईद से शादी कर ली और धर्म की राह पर चलने का फैसला किया। इसके बाद कई लोगों ने आरोप लगाया कि उनके पति ने उनका ब्रेनवॉश किया है। अब सना खान ने इन तमाम सवालों पर खुलकर बात की है।
शादी को रखा था पूरी तरह सीक्रेट
‘बिग बॉस 6’ फेम सना खान हाल ही में रश्मि देसाई के पॉडकास्ट में नजर आईं। बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया। सना ने बताया कि उनकी शादी की जानकारी सिर्फ उनके माता-पिता को थी। उन्होंने कहा, “जब अनस के साथ मेरी शादी तय हुई, तब ये पूरी तरह टॉप सीक्रेट था। दूल्हे का नाम तक किसी को नहीं पता था। मेहंदी लगाते वक्त मेहंदी वाले ने दूल्हे का नाम पूछा, तो मैंने कहा नाम की जगह खाली छोड़ दो।”
क्या पति ने किया ब्रेनवॉश?
शादी के बाद सना के शोबिज छोड़ने पर सोशल मीडिया पर यह आरोप लगने लगे कि उनके पति ने उनका ब्रेनवॉश किया है। इस पर सना ने साफ शब्दों में जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मेरी जिंदगी में बदलाव मेरे पति की वजह से नहीं, बल्कि मेरी अपनी चाहत की वजह से आया। उन्होंने बस मेरा साथ दिया। कोई किसी का ब्रेनवॉश नहीं कर सकता।”
https://www.instagram.com/reels/DOkyRk6DY8G/
सना खान ने आगे कहा कि उन्हें जिंदगी में सुकून चाहिए था। “इंसान को पैसा, नाम और शोहरत सब मिल जाती है, लेकिन आखिर में वह सिर्फ शांति ढूंढता है। मैं भी शांति चाहती थी, इसलिए मैंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूरी बनाई।”
पति ने निभाई हर जिम्मेदारी
अपने पति के बारे में बात करते हुए सना ने बताया कि शादी के ज्यादातर खर्चे अनस सईद ने उठाए थे और हर चीज को बहुत अच्छे से संभाला। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा अपने फैसलों में पति का पूरा सपोर्ट मिला।
गौरतलब है कि सना खान ने अपने करियर के पीक पर इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि वह अब मानवता की सेवा करना और धर्म के रास्ते पर चलना चाहती हैं। आज भी सना सोशल मीडिया पर इस्लामिक विचारों और धार्मिक बातों को साझा करती नजर आती हैं।