KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। बड़े प्रमोशन और चर्चाओं के बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही और फ्लॉप साबित हुई। हालांकि, फिल्म की असफलता के बीच कार्तिक आर्यन का एक कदम अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के औंधे मुंह गिरने के बाद कार्तिक आर्यन ने मेकर्स का साथ देते हुए अपनी फीस में से 15 करोड़ रुपये वापस लौटा दिए। एक्टर के इस फैसले को इंडस्ट्री में उनके प्रोफेशनल और जिम्मेदार रवैये के तौर पर देखा जा रहा है।
फिल्म के लिए कितनी थी कार्तिक की फीस?
मीडिया से बातचीत में फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कार्तिक आर्यन की फीस का खुलासा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म के लिए करीब 50 करोड़ रुपये फीस ली थी। रणबीर कपूर के बाद कार्तिक आर्यन ऐसे एक्टर बन गए हैं, जिन्हें धर्मा प्रोडक्शन ने इतनी बड़ी रकम दी है।
क्यों बढ़ी कार्तिक की फीस?
दरअसल, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘चंदू चैंपियन’ जैसी फिल्मों के बाद कार्तिक आर्यन की मार्केट वैल्यू में जबरदस्त इजाफा हुआ है। बॉक्स ऑफिस पर उनकी पकड़ मजबूत होने के चलते उनकी फीस भी तेजी से बढ़ी है, यही वजह है कि मेकर्स ने उन्हें इस फिल्म के लिए भारी रकम दी।
https://www.instagram.com/reels/DSZTFE4DXFI/
बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चली फिल्म?
समीर विद्वान्स के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आई थीं। रिलीज से पहले दोनों सितारों ने जमकर प्रमोशन किया, ट्रेलर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। करीब 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई।
सालों बाद कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने को मिला, लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे खास सराहना नहीं मिली। कहानी और स्क्रीनप्ले को लेकर दर्शकों ने निराशा जाहिर की।