डिजिटल डेस्क- हरदोई जिले में शनिवार सुबह कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित टूरू पुरवा गांव में दोना-पत्तल बनाने वाली एक फैक्टरी में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्टरी आग की ऊंची लपटों से घिर गई और आसपास का इलाका घने धुएं से भर गया। घटना ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। जानकारी के अनुसार, ग्राम आशा के मजरा टूरू पुरवा में रेलवे गंज निवासी व्यवसायी रामजी गुप्ता की दोना-पत्तल फैक्टरी है। शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे फैक्टरी में अचानक आग भड़क उठी। शुरुआती कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन कर्मचारियों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला।
कर्मचारी जान बचाकर बाहर भागे, गैस सिलिंडर सुरक्षित निकाले
घटना के समय फैक्टरी में मौजूद कर्मचारियों ने आग की लपटें देखीं तो तुरंत बाहर की ओर दौड़ पड़े। बीच-बीच में फैक्टरी के भीतर विस्फोट जैसे तेज आवाजें भी सुनाई दीं, जिससे हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने किसी तरह हिम्मत दिखाते हुए अंदर रखे गैस सिलिंडर बाहर निकाल लिए, जिससे संभावित बड़ा हादसा टल गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फैक्टरी मालिक रामजी गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कच्चा माल, मशीनें और तैयार माल जलकर राख हो जाने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
तीन दमकल गाड़ियां मौके पर, आग बुझाने का प्रयास जारी
सूचना पर देहात कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कई दिशाओं से पानी की बौछारें डालकर आग को काबू करने का प्रयास शुरू किया। आग इतनी भयंकर थी कि धुएं का गुबार काफी दूर तक दिखाई दे रहा था। स्थानीय लोग भी मौके पर इकट्ठा होकर राहत और बचाव कार्य में सहयोग करते दिखे। दमकल टीम के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने में समय लग सकता है, क्योंकि फैक्टरी में ज्वलनशील सामग्री बड़ी मात्रा में मौजूद थी। आग को फैलने से रोकने के लिए आसपास के क्षेत्रों को भी सुरक्षित किया गया है।