डिजिटल डेस्क- कानपुर की ओर जाने वाली सड़क पर शुक्रवार दोपहर को जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा अवैध पटाखों की वजह से हुआ। जानकारी के अनुसार, गांव फतेहपुर परोली निवासी आनंद तिवारी का 18 वर्षीय पुत्र प्रयाग तिवारी, नरायनपुर दुबे का 18 वर्षीय पुत्र ध्रुव दुबे और शमसाबाद के दलेलगंज निवासी राजेश का 18 वर्षीय पुत्र दीपांश बाइक से दैमार की बोरी लेकर जा रहे थे। बोरी में रखे दैमार को दो युवकों ने सड़क पर निकालकर फोड़ने की कोशिश की। इसी दौरान सीपी विद्या निकेतन चौराहे के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और बोरी में विस्फोट हो गया।
अस्पताल में किया गया मृत घोषित
तीनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। अस्पताल में प्रयाग तिवारी और ध्रुव दुबे को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दीपांश की हालत नाजुक होने के कारण उसे डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
तीनों दोस्त इंटर के छात्र थे
तीनों युवक सीपी विद्या निकेतन के इंटरमीडिएट छात्र थे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका कि दैमार वे कहां से लाए थे। फर्रुखाबाद में यह घटना अवैध पटाखों और सुरक्षा नियमों की अनदेखी की गंभीर चेतावनी के रूप में सामने आई है। प्रशासन ने ग्रामीणों और युवाओं से अपील की है कि किसी भी तरह के अवैध पटाखों का प्रयोग न करें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।
कानपुर में पहले भी हो चुका है विस्फोट
कानपुर में हाल ही में अवैध पटाखों से संबंधित एक और विस्फोट हुआ था। आठ अक्टूबर की शाम मूलगंज के मिश्री बाजार में धमाका हुआ, जिसकी तीव्रता इतनी अधिक थी कि फुटपाथ पर लगी दुकानों के शीशे टूट गए और आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा। इस विस्फोट में नौ लोग घायल हो गए थे, जिनमें से दो की बाद में मौत हो गई।