टूंडला: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कोच में फायर एक्सटिंग्विशर धमाके के साथ फटा, स्टेशन में मची अफरा-तफरी

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद स्थित टूंडला रेलवे जंक्शन पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। आनंद विहार से गुवाहाटी जा रही डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के S3 कोच में रखा अग्निशमन यंत्र अचानक जोरदार धमाके के साथ फट गया। घटना के समय ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर खड़ी थी। धमाके के तुरंत बाद कोच के अंदर घना धुआं फैल गया, जिससे यात्री घबरा गए और कई लोग अपनी जान बचाने के लिए तेजी से बाहर की ओर भागने लगे। आरपीएफ थाना प्रभारी अवधेश गोस्वामी के अनुसार ट्रेन रुकने के कुछ ही मिनट बाद ही यह धमाका हुआ। S3 कोच में टॉयलेट के पास रखा फायर एक्सटिंग्विशर अचानक तेज आवाज के साथ फट पड़ा, जिसका निचला हिस्सा अलग होकर नीचे गिर गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास खड़े यात्रियों और प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों में भी दहशत फैल गई।

धुआं फैलते ही कोच में मची भगदड़

धमाके के बाद कोच के अंदर कुछ ही सेकंड में धुआं भर गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई यात्रियों को कुछ भी समझ नहीं आया और वे घबराकर बाहर की ओर दौड़ पड़े। इस अफरातफरी के बीच ट्रेन में तैनात सुरक्षा कर्मी और प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने कोच खाली करवाया और स्थिति को नियंत्रित किया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि फटा हुआ फायर एक्सटिंग्विशर काफी पुराना था और लंबे समय से इसका सर्विसिंग नहीं हुआ था। दबाव बढ़ने के कारण सिलेंडर फट गया और मलबा कोच में बिखर गया। हालांकि हादसा बड़ा हो सकता था, लेकिन सौभाग्य से किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई और कोच को भी किसी गंभीर नुकसान का सामना नहीं करना पड़ा।

जनहानि नहीं, ट्रेन को आगे भेजा गया

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। कोच की पूरी सुरक्षा जांच के बाद ट्रेन को आगे अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। रेलवे विभाग ने फायर एक्सटिंग्विशर में अचानक इतना दबाव बनने के पीछे की वजह की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। साथ ही अन्य कोचों में लगे अग्निशमन यंत्रों की भी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *