KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसम्ही कलां गांव के पास हुआ।
कैसे हुआ हादसा?
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु यूपी 53 जेटी-0756 नंबर की पिकअप मैक्स गाड़ी में सवार थे। जब वाहन वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर पहुंचा, तभी अचानक उसका डाला टूट गया। इस वजह से वाहन में सवार यात्री सड़क पर गिर गए। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिससे मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई।
मौके पर पहुंचा प्रशासन
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।