नई संसद के गज द्वार पर पहली बार फहराया गया तिरंगा, खड़गे ने समारोह से बनाई दूरी

KNEWS DESK… पीएम मोदी का आज यानी 17 सितम्बर को देश जन्मदिन मना रहा है. इसी मौके पर संसद की नई बिल्डिंग पर पहली बार तिरंगा फहराया गया. देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने नई संसद के गज द्वार पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद रहे.

दरअसल, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ ने इस मौके पर कहा कि यह एक ऐतहासिक क्षण है, भारत युग परिवर्तन का गवाह बन रहा है. दुनिया भारत की शक्ति और योगदान को पूरी तरह से पहचान रही है. हम ऐसे समय में रह रहे हैं, जहां हम विकास, उपलब्धियां देख रहे हैं.’ हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यक्रम से बनाई दूरी

जानकारी के लिए बता दें कि इस मौके पर  कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी समेत विपक्ष के कई सासंद और नेता मौजूद रहे. लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल नहीं हुए. उन्होंने पहले ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में व्यस्त होने का हवाला दिया था.

About Post Author